15 मई से लागू होगा यह नियम
General Directorate of Public Security की तरफ से रेजिडेंट्स के लिए नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों को बिना वैध एंट्री परमिट के मक्का में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह नियम 15 मई से लागू होने वाला है। विजिट वीजा पर आने वाले यात्रियों को हज की इजाजत नहीं होगी।
मौजूदा सीजन में हज तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए यह फैसला लिया गया है। इसलिए आप कोई रेसिटिंग अगर मक्का में प्रवेश करना चाहता है तो उसे संबंधित अधिकारियों से एंट्री परमिट लेनी होगी।
बिना परमिट के नहीं होगी प्रवेश की अनुमति
लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि बिना परमिट की किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई प्रवासी बिना परमिट के अपने वाहन के साथ मक्का में प्रवेश की कोशिश करता है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा।
किन लोगों को होगी प्रवेश की अनुमति?
जिनके पास वैध एंट्री परमिट होगा उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। वैध परमिट के साथ काम करने वाले कामगार, जिनके पास मक्का में जारी किया गया आईडी कार्ड हो या जिनके पास हज या उमराह परमिट हो उन्हें प्रवेश की अनुमति होगी।