हज सीजन जल्द ही 25 जून से शुरू होने वाला है
सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि हज सीजन जल्द ही 25 जून से शुरू होने वाला है। शनिवार से तीर्थ यात्रियों का आना भी शुरू हो जाएगा। इस बार कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। यानी कि अब तीर्थ यात्रियों की संख्या पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है। ऐसे में उम्मीद है कि बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री पहुंचेंगे।
तीर्थयात्रियों की बड़ी संख्या को समझाया भी एक जिम्मेदारी है जिसे अधिकारियों को अच्छी तरह निभाना होगा। यही कारण है कि रेजिडेंस और अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट को मक्का में बिना परमिट के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
होना चाहिए परमिट
अगर कोई मक्का में जाना चाहता है तो उसके पास परमिट होना चाहिए। बिना परमिट के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा।
आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि नए नियम के मुताबिक केवल 4 तरह के लोगों को ही मक्का में प्रवेश की अनुमति होगी। इनमें होली साइट पर काम करने वाले कामगार जिनके पास परमिट है, मक्का के द्वारा जारी रेसिडेंट आईडी और उमराह या हज परमिट वाले शामिल हैं। यह नियम सोमवार से शुरू होकर हज सीजन के आखिरी दिन तक रहेगा।
Dear Guests of Allah,
If you are coming #To_Makkah, we would like to remind you that the visit visa does not allow the performance of Hajj.May Allah accept your good deeds#Makkah_and_Madinah_Eagerly_Await_You pic.twitter.com/EnnGcyNEW2
— Ministry of Hajj and Umrah (@MoHU_En) May 15, 2023