भारतीय रेलवे ने एक और नया नियम लाया है। ट्रेन में सफर करने वाले कई लोग अपने साथ अपने पालतू जानवरों को भी साथ ले जाने की सोचते हैं। अब रेलवे के नए नियम से यह संभव होगा लेकिन उसके लिए अलग से शुल्क अदा करना होगा।

रेलवे में ले जा सकेंगे पालतू जानवर को। ऑनलाइन टिकट करना होगा बुक।

रेलवे के प्रथम श्रेणी एसी में पालतू जानवर जैसे कुत्ते बिल्ली के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी। यह सुविधा केवल प्रथम श्रेणी एयर कंडीशन वाले यात्रियों के पास ही होगा। रेल मंत्रालय ने और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि कुत्ते बिल्ली का टिकट बुकिंग का अधिकार टीटी को देने का भी विचार किया जा रहा है।

पहले पार्सल बुकिंग करना होता था ले जाने के लिए।

मौजूदा समय में अगर आप अपने साथ पशु को टर्न में ले जाना है के इच्छुक हैं तो ऐसी स्थिति में आपको प्लेटफार्म के पार्सल बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक कराना होता है। इस प्रक्रिया से लोगों को काफी दिक्कत होती है जिसके वजह से अब पूरे सिस्टम में बदलाव किया जा रहा है।

जल्द ही ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले प्लेटफॉर्म IRCTC पर नया बुकिंग विकल्प शुरू हो जाएगा। मैं आपको ध्यान रहे कि फर्स्ट एसी के पर्सनल केबिन बुकिंग के अलावा किसी भी अन्य श्रेणी में आपको फालतू जानवर ले जाने की इजाजत नहीं है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment