पेट्रोल के झंझट से छुटकारा और इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का अगर सपना है तो आपके लिए सबसे बेहतर समय आ गया है. अभी मार्केट में उपलब्ध हुए हैं ऐसे ऑफर में तहलका मचा दिया है जिसमें बिना कुछ पैसे दिए हुए 5 साल तक के लिए बैटरी की वारंटी के साथ स्कूटी उपलब्ध कराया जा रहा है और वह भी काफी बड़े नामी ब्रांड के तहत.
Ather 450X का नया ऑफर.
कंपनी के द्वारा जारी किए गए नए ऑफर में कोई भी दो पहिया वाहन जो पुराना हो लेकर आने के बाद कंपनी एक्सचेंज वैल्यू के तौर पर ₹42000 एक्सचेंज बोनस के तौर पर ₹7000 और कैशबैक के तौर पर 1500 रुपए मुख्य कीमत में एडजस्ट करेगी. कुल मिलाकर स्कूटर की कीमत में ₹5995 का इंस्टेंट डिस्काउंट कंपनी मुहैया कराएगी.
नहीं देना होगा कोई भी पैसा.
आपको अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने के लिए किसी भी प्रकार के अन्य पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी और ऊपर बताए गए ऑफर में आने वाले लाभ का सीधा फायदा आपको तुरंत मिलेगा और डाउन पेमेंट के तौर पर उसे लिया जाएगा. स्कूटर की मूल कीमत ₹118897 हैं और इसमें बाकी के बचे पैसे महज आपको ₹2975 के EMI पर देने होंगे
7 साल तक नहीं है कोई टेंशन.
कंपनी स्कूटर के साथ-साथ 5 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी मुहैया करा रही है जिसमें बैटरी के रखरखाव और रेंज संबंधित सारी समस्याओं का ख्याल रखा जाएगा. इतना ही नहीं आप 2 साल का अतिरिक्त कंप्लीमेंट्री एक्सटेंशन भी इस ऑफर में ले सकेंगे जिससे कीमत महज ₹6999 रखी गई है.
गाड़ी की रेंज और जबरदस्त फीचर.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो यह 1 घंटे में चार्ज होकर 100 किलोमीटर तक का रेंज देता है वहीं फुल चार्ज होने पर यह आपको 180 किलोमीटर तक का रेंज मुहैया कराता है.
फीचर की बात करें तो यह पहला स्कूटर है जो मोबाइल में चलने वाला गूगल मैप स्कूटर के डायल पर दिखाता है और संपूर्ण जीपीएस सिस्टम से लैस है और गाड़ी को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बंद या चालू किया जा सकता है.