कुवैत के ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ने एक प्रवासी महिला कामगार जो फिलीपींस से थी उनके साथ गंदा काम किया और उसके बाद उसे कुवैत के रेगिस्तान में ले जाकर छोड़ दिया.
महिला ने कुवैत के न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और उसके उपरांत 24 घंटे के अंदर इन्वेस्टिगेशन कंप्लीट की गई और ट्रैफिक पुलिस को दोषी पाया गया जिसके बाद कुवैत के मंत्रालय ने तुरंत उसे ख़त्म की सजा सुनाई है.
2012 में हुए इस मामले के बाद अब लगभग 8 साल बीतने के बाद महिला कुवैत एयरवेज के चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए अपने वतन वापस लौट रही हैं. और अपने साथ समुंदर के बराबर हौसले लेकर जा रही हैं जो अन्य महिलाओं को यह प्रेरणा देगी कि कुछ गलत होने के बाद भी खड़ा रहना सर्वदा बेहतर विकल्प है.
इस चार्टर्ड फ्लाइट को ऑल तैयार ट्रैवल एजेंसी के द्वारा अरेंज किया गया है.GulfHindi.com