इन सभी बंद प्रतीष्ठानों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाती है
Philippines में पिछले साल से ही Movie theaters, video game arcades और दूसरे leisure businesses को बंद किया गया है। लेकिन अपना पैर पसार रहे महामारी के दौरान सोमवार को एक ऐसी घोषणा की गई जो काफी चौकाने वाली थी। इस घोषणा में यह कहा गया है कि इन सभी बंद प्रतीष्ठानों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाती है।
इस फैसले से कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी हो जाएगी जिससे हालात बिगड़ सकते है
बता दें कि अभी यह खुल नहीं पाया है क्यूंकि बहुत सारे mayors ने इस फैसले का विरोध किया है। वहीँ सोमवार से पूजाघरों में भी लोगों की क्षमता 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दी गई है। वहीँ इस फैसले का मेयर विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि इससे कोरोना मामलों में भारी बढ़ोतरी हो जाएगी जिससे हालात बिगड़ सकते है।