संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा। अगर प्रवासी इन बातों का ख्याल नहीं रखते हैं तो उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यात्रियों के पास Emirates IDs होना जरूरी है।
फिजिकल Emirates IDs लेकर जाएं Airport
यह साफ-साफ कहा गया है कि भारतीय एयरपोर्ट से यूएई यात्रा करने वाले यात्रियों के पास फिजिकल अमीरात आईडी कार्ड होना चाहिए। दरअसल यात्रियों के पास वैध अमीरात आईडी कार्ड है लेकिन डिजिटल वर्जन में लेकिन फिजिकल आईडी कार्ड न होने के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर रोका जा रहा है।
भारत के कई एयरपोर्ट से इस तरह की खबरें मिली है जिसमें यात्री के पास फिजिकल अमीरात आईडी कार्ड न होने के कारण उन्हें बोर्डिंग नहीं करने दिया है।
यात्री ने सुनाई आपबीती
इस मामले में यात्री ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा है कि उनके पास डिजिटल आईडी, वैलिड वीजा पासपोर्ट और यूएई मोबाईल ऐप होने के बावजूद भी अधिकारियों ने उसका डॉक्युमेंट लेने से मना कर दिया।