सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों से रहें बचकर
सोशल मीडिया पर फैल रही फ्रॉड खबरों से बचकर रहने की जरूरत है। कई बार ऐसा होता है कि फ्रॉड खबरें हम तक पहुंच जाती है और हम उनका यकीन कर लेते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे साथ फ्रॉड की घटनाएं हो जाती हैं। इन सब से बचने के लिए फ्रॉड घटनाओं से सावधान रहना जरूरी है। अगर आप फ्रॉड खबरों से साएधानी नहीं बरतेंगे तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
तेजी से फैल रही है यह खबर
हाल ही में एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें मोबाइल टावर को इंस्टॉल करने के लिए रकम देने की बात कही जा रही है। जो भी व्यक्ति अपने जमीन पर टावर को इंस्टॉल करेगा उसे ₹45,000 मासिक पेमेंट और साथ ही ₹40 Lakhs का एकमुश्त पेमेंट किया जाएगा। आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि सोशल मीडिया पर आने वाली हर खबर सही नहीं होती है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपनी जांच में इस खबर को गलत पाया है। TRAI के द्वारा ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया जाता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह मैसेज फेक है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1728681321831239842?t=Dgl7hkvjMpQCmLlIb7nYWw&s=08