जागरूकता फैलाने के लिए होना चाहिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल
सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए होना चाहिए लेकिन कई मामलों में इसके उलट भी काम होता है। एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से एक खबर वायरल हो रही है जिसमें स्टार (*) चिन्ह वाला 500 रुपये का नोट नकली होने का दावा किया जा रहा है।
वायरल हो रहे मैसेज में यह कहा जा रहा है कि अगर आपके पास ऐसा 500 रुपये का नोट है जिसपर स्टार (*) चिन्ह बना हुआ है तो यह नोट नकली है। ऐसी स्थिति में जिसके पास भी 500 रुपये का नोट है वह घबरा जा रहा है और उसे लग रहा है कि उसका 500 रुपए का नोट बेकार हो गया है।
क्या है सच्चाई?
इस मामले में जानकारी देते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई बताई है। पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा है कि जिसके पास भी 500 रुपये के बैंक नोट है जिसपर स्टार चिह्न (*) है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। यह असली नोट है। स्टार चिह्न (*) वाले नोटों की शुरुवात दिसंबर 2016 में आरबीआई के द्वारा हुई थी।
कहीं आपके पास भी तो नहीं है स्टार चिह्न (*) वाला नोट❓
कहीं ये नकली तो नहीं❓
घबराइए नहीं ‼️#PIBFactCheck
✔️ ऐसे नोट को नकली बताने वाले मैसेज फर्जी है।
✔️ @RBI द्वारा दिसंबर 2016 से नए ₹500 बैंक नोटों में स्टार चिह्न (*) की शुरुआत की गई थी
🔗https://t.co/2stHgQNyje pic.twitter.com/bScWT1x4P5
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 26, 2023