भारत में फ्लाइट के दाम बढ़ रहे हैं और इतने बढ़ रहे हैं कि यह फ्लाइट फिर से एक खास वर्ग तक के लिए ही सीमित होकर रह जाएगा. रोजमर्रा की जिंदगी में यातायात का साधन मौजूदा कीमतों पर तो शायद भारतीय लोगों के लिए नहीं बन पाएगा हालांकि इंडियन इसमें सफर करते रहेंगे. इन दोनों में मेरा फर्क औसत कमाई को लेकर है.
खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग में हो रही दिक्कत.
दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से रविवार को 5 फ्लाइट को दिल्ली के बजाय जयपुर उतारने का फैसला करना पड़ा. एयर इंडिया की नंदन से दिल्ली आ रही फ्लाइट ai112 जयपुर डाइवर्ट की गई. गल्फ एयर की बहरीन दिल्ली फ्लाइट जीएफ 132 के साथ-साथ दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट एआई 948 को जयपुर हवाई अड्डे पर डायवर्ट करना पड़ा.
इसके साथ ही गुवाहाटी से दिल्ली और पुणे से दिल्ली आ रही फ्लाइट को भी डायवर्ट करना पड़ा और जयपुर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. 2 घंटे बाद हालांकि इन सारे फ्लाइट को दिल्ली एयर ट्रेफिक कंट्रोल के तरफ से क्लीयरेंस दिया गया जिसके बाद इन फ्लाइटों को दोबारा से दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
पायलट ने ले जाने से कर दिया मना.
वाक्य तब अलग हो गया जब लंदन से दिल्ली की फ्लाइट 3 घंटे तक रवाना नहीं हुई और जब इसका कारण पूछा गया तब पता चला कि पायलट अपने ड्यूटी खत्म होने की वजह से जहां छोड़ कर जा चुके हैं और उन्होंने उड़ान भरने से मना कर दिया है.
इसके बाद यात्रियों को जल्दी भेजने के लिए कुछ को सड़क मार्ग से दिल्ली रवाना किया गया तो वहीं कई लोग इस फ्लाइट में बैठे रहे हैं तथा दूसरे पायलट आने के बाद दोबारा से उड़ान चालू कर सकें.