प्रधानमंत्री के द्वारा इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई थी जिसकी मदद से युवाओं को बेहतर नौकरी प्रदान की जा रही है। Ministry of Corporate Affairs (MCA) के द्वारा PM Internship Scheme 2024 में पंजीकरण विंडो बंद कर दिया जाएगा। जो भी छात्र इस इंटर्नशिप के लिए उपयुक्त है उन्हें जल्दी आधिकारिक पोर्टल के जरिए आवेदन करना चाहिए।
10 नवंबर तय की गई है आखिरी तारीख
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर तय की गई है। अगर कोई व्यक्ति 10 नवंबर तक आवेदन नहीं करता है तो उसके बाद उसे आवेदन की अनुमति नहीं होगी। 21 वर्ष से लेकर 24 तक के युवा जिन्होंने हाई स्कूल या फिर हायर सेकेंडरी स्कूल पूरा कर लिया है वह इसमें आवेदन कर सकते हैं। चुने जाने के बाद आवेदक को ₹5000 प्रति महीने प्रदान किए जाएंगे।
कई कंपनियों में प्रदान की जाएगी internship opportunity
आवेदकों के बाद चुने जाने के बाद उन्हें Mahindra & Mahindra, L&T, Tata Group, और Jubilant FoodWorks जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप अपॉर्चुनिटी प्रदान की जाएगी। यात्रियों को banking, financial services, oil और energy, FMCG, manufacturing, travel सहित कई सेक्टर में नौकरी मिलेगी।