प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन 12 October से शुरू कर दिया गया है। अब तक करीब 1,55,000 से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अपने सुनहरे भविष्य के लिए कदम उठाया है। अगर आपकी भी उम्र 21-24 वर्ष के बीच है और आप अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
किन कम्पनियों में मिलेगा काम?
बताते चलें कि युवाओं को जुबिलेंट फूडवर्क्स, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगा। सरकार के द्वारा दिसंबर तक 1,00,000 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के लिए चुना जाएगा। इसमें आवेदन के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
इस इंटर्नशिप का मुख्य लक्षण युवाओं में कौशल को बढ़ाना है। इसमें युवाओं को स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। जिसमें 6 हज़ार रुपए की एक मुश्त राशि और 5 हजार रुपए प्रति महीने प्रदान किए जायेंगे। पहले से कार्यरत या फिर फुल टाइम डिग्री कोर्स कर रहे युवाओं को इसकी अनुमति नहीं होगी।