युवाओं समेत गरीब लोगों के लिए खुशखबरी
दिवाली के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने युवाओं समेत गरीब लोगों के लिए खुशखबरी सुनाई है। 10 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति के अभियान की शुरुआत की जाएगी। आज पीएम मोदी 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment letter) सौंपेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
रोजगार के 10 लाख पदों पर निर्देश दिया गया था
बताते चलें कि इसी साल जून महीने में सभी कार्यालयों को रोजगार के 10 लाख पदों पर निर्देश दिया गया था। पूरी प्लानिंग की जाएगी। अगले साल दिसंबर तक और सवा 9 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी साढ़े 4 लाख गरीबों का गृह प्रवेश कराएंगे और वह दिवाली नए घर में मना पाएंगे।
इन विभागों में हैं पद खाली
भारत सरकार के 38 विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप ए (राजपत्रित), ग्रुप बी (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप सी में रिक्त स्थानों पर भर्ती होने वाले है। दिवाली के पहले हुआ यह ऐलान बहुत से लोगों की जिन्दगी में सकारात्मक फर्क लेकर आएगा। केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस आदि में नियुक्ति होनी है। रक्षा मंत्रालय में करीब 2.5 लाख पद खाली हैं और रेलवे में 2.9 लाख पद खाली हैं। 26 हजार पद ग्रुप बी में खाली है।