PM Narendra Modi 21 और 22 दिसंबर को अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर थे जिस दौरान उन्होंने Gulf Spic Labour Camp में जाकर कामगारों से मुलाकात की। कुवैत के बड़ी संख्या में भारतीय कामगार रहते हैं। कुवैत के अलग अलग क्षेत्रों में भारत के 1 million लोग कार्यरत हैं। यह एक बहुत बड़ी संख्या है जो कुवैत में काम करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
43 साल के बाद भारतीय प्राईम मिनिस्टर की कुवैत विजिट
दरअसल 43 साल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत विजिट पर गए हैं। वहीं कुवैत ही वह एकमात्र देश है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजिट नहीं किया था वह बाकी सभी खाड़ी देशों में यात्राएं कर चुके हैं।
उन्होंने वहां कामगारों से बात की ताकि है पता लगाया जा सके कि वह वहां पर किस तरह से रह रहे हैं। उन्हें किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है। इस बात पर भी चर्चा की गई कि भारतीय सरकार उनकी किस तरह से मदद कर सकते हैं। कहा गया है कि सरकार के द्वारा यह लगातार कोशिश की जा रही है कि विदेश में काम कर रहे कामगारों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।