PM Mudra Yojana की मदद से नागरिकों को बेहतर स्कीम प्रदान करने की कोशिश की जा रही है। स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना कारोबार शुरू करने के लिए 20 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा जनरल बजट में इसकी घोषणा की गई थी।
किस तरह से दी जाती है इस योजना के जरिए मदद?
इस योजना के जरिए Small manufacturing units, service sector units, shopkeepers, fruit और vegetable sellers, truck operators, food service units, retail shopkeepers सहित कई लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए दिया जाएगा। इस योजना का लाभ तीन अलग-अलग कैटेगरी Shishu, Kishore और Tarun को दिया जाएगा।
शिशु कैटेगरी के तहत लोगों को Rs 50,000 तक की मदद, किशोर के तहत Rs 50,000 से Rs 5 lakh और Rs 5 से लेकर 10 lakh रूपए तक का लाभ दिया जाएगा। वहीं Tarun Plus category के तहत 10 से लेकर 20 lakh rupees तक का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।