दो दिवसीय विजिट पर यूएई जाने वाले हैं प्रधानमंत्री

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूएई विजिट पर जाने वाले हैं। यह यात्रा मंगलवार से शुरू होने वाली है जिसमें प्रधानमंत्री UAE President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan से मुलाकात करेंगे और अबू धाबी में बने पहले पारंपरिक Hindu stone मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

UAE President के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान करेंगे अहम चर्चे

Indian Ministry of External Affairs (MEA) के द्वारा एक बयान जारी किया क्या है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई प्रेसिडेंट के साथ बैठक की करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री यूएई के वाइस प्रेसिडेंट Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum के साथ भी मुलाकात करेंगे।

मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा करीब 60000 भारती प्रवासी को संबोधित किया जाएगा। अबू धाबी के Zayed Sports City Stadium में ‘Ahlan Modi’ event में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री World Government Summit 2024 में भी शामिल होंगे। वहीं बुधवार को दोपहर में Abu Mureikha में BAPS Hindu Mandir का भी आयोजन किया जाएगा।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment