Air India Plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्लेन में सवार 242 यात्रियों से एक यात्री जिंदा बचा है. पीएम नरेंद्र मोदी अभी कुछ देर पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के पहुंचने से पहले हादसे की जगह पर स्निफर डॉग्स का स्क्वाड बुला लिया गया था. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. अमहदाबाद के मेघणीनगर में ये हादसा हुआ था पीएम मोदी हादसे वाली जगह पर दौरा करने के लिए निकल चुके हैं. इसके बाद पीएम सिविल अस्पातल में जाकर घायलों और मृतकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. इस हादसे पर पीएम समीक्षा करेंगे.
विजय रुपाणी के परिवार से भी पीएम करेंगे मुलाकात
इस हादसे में गुजरात के पूर्व पीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी उनके परिवारजनों से मुलाकात करेंगे.
हादसे में प्रभावित परिवारों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में सवार यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की सहायता करने और उनकी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर मित्र और रिश्तेदार सहायता केंद्र बनाए हैं. ये केंद्र अहमदाबाद में परिवार के सदस्यों की यात्रा को सुविधाजनक बना रहे हैं. भारत से कॉल करने वालों के लिए यात्री हॉटलाइन नंबर: 1800 5691 444; और भारत के बाहर से कॉल करने वालों के लिए: +91 8062779200 नंबर जारी किया गया है.
UPDATE: Air India has set up Friends & Relatives Assistance Centres at Ahmedabad, Mumbai, Delhi and Gatwick airports to provide support and take care of the needs of the families and loved ones of those on flight AI171. These centres are facilitating the travel of family members…
— Air India (@airindia) June 13, 2025




