सरकार के Pradhan Mantri Svanidhi Yojana (PM Svanidhi Yojana) scheme के तहत स्मॉल स्केल बिजनेस वालों को काफी मदद मिल रही है। दरअसल इस योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में की गई थी ताकि स्मॉल स्केल बिजनेस मैन को होने वाली परेशानियों में उनकी सहायता की जा सके।
इस स्कीम के जरिए किस तरह से की जाती थी मदद?
बताती चली कि इस स्कीम के जारी आवेदकों को आधार कार्ड पर सर्टेन अमाउंट का लोन प्रदान किया जाता था जिसके लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती थी। इसके जरिए ट्रेडर्स को ₹10,000 का लोन प्रदान किया जाता है। अगर वह लोन टाइम पर चुका देते हैं तो अगली बारी उन्हें ₹20000 का लोन प्रदान किया जाता है। इसके बाद अगला लोन के लिए ₹50,000 का भुगतान किया जाता है। इसके बाद एलिजिबिलिटी प्रक्रिया भी चेक करना होता है जिसके आधार पर ही लोन दिया जाता है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदक PM Svanidhi website के जरिए आवेदन कर सकते हैं। Loan application form (LAF) भरना होता है। मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना होता है। वहीं urban local bodies (ULB) से letter of recommendation भी प्राप्त करना होता है।