Punjab National Bank ने अपनी एक एफडी योजना को बंद करने का ऐलान किया है. बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए अपने ग्राहकों को ये जानकारी दी है. पीएनबी की वेबसाइट में दिया गया है कि बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजना पीएनबी वार्षिक आय योजना को बंद कर रहा है. हालांकि जिन ग्राहकों ने इस योजना में निवेश किया है उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस योजना का मर्जर दूसरी योजना में किया जा रहा है. यानि जिन लोगों ने पहले ही इस योजना में निवेश कर रखा है उन्हें योजना के फायदे मिलते रहेंगे. हालांकि इस योजना में अब नए खाते नहीं खोले जाएंगे.
क्या है बैंक का ऐलान
पीएनबी की वेबसाइट में दिया गया है कि पीएनबी वार्षिक आय योजना के ग्राहकों को जानकारी दी जाती है कि इस योजना को अब आगे रद्द करने का फैसला लिया गया है और इसे पीएनबी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के साथ मिला दिया गया है. पीएनबी वार्षिक आय योजना के खाताधारकों को उनके फायदे मिलते रहेंगे. हालांकि अब इस योजना का फायदा नए ग्राहकों को नहीं मिलेगा. पुराने ग्राहकों को फायदे नई स्कीम के नाम से जारी रहेंगे.
क्या है पीएनबी वार्षिक आय योजना
बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस योजना में कम से कम 10 हजार रुपये का निवेश किया जा सकता है.उसके बाद एक हजार के मल्टीपल में निवेश को बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2 करोड़ से कम का निवेश ही स्वीकार होता है.
इस स्कीम में निवेशक 2 साल से लेकर 10 साल के बीच अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं. योजना के तहत ग्राहकों को मैच्योरिटी पर या फिर तिमाही में ब्याज की अदायगी होती है. ग्राहकों के पास विकल्प हैं कि वो ब्याज अदायगी का चुनाव कर सकते हैं. इस योजना के साथ ग्राहकों को डिमांड लोन या फिर ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा भी मिलती है.
क्या है पीएनबी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम
पीएनबी वार्षिक आय योजना को अब पीएनबी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम के साथ मर्ज कर दिया गया है. इस योजना के तहत कम से कम 100 रुपये का निवेश किया जा सकता है वहीं जमा 2 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए. ग्राहक एक साल से 10 साल के बीच की अवधि के लिए पैसे जमा कर सकता है. ब्याज का भुगतान तिमाही के आधार पर किया जाता है. इसके साथ ही इस पर डिमांड लोन या ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है. पीएनबी स्पेशल डिपॉजिट स्कीम पीएनबी वार्षिक आय योजना का ही बड़ा स्वरूप है इसलिए मर्जर करने का फैसला लिया गया है.