Punjab National Bank (PNB) के द्वारा अपने लाखों ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट जारी की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है अकाउंट होल्डर को जल्द ही अपना “Know Your Customer” (KYC) information अपडेट कर लेना चाहिए। RBI नॉर्म्स के अनुसार ऐसा करना जरूरी है।

किन ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेट करना है जरूरी?
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है ऐसे पीएनबी के ग्राहक जिन्होंने अपनी केवाईसी को December 31, 2024 तक अपडेट नहीं किया है उन्हें जरूर ही अपना केवाईसी अपडेट कर लेना चाहिए।
वहीं ग्राहकों को eKYC की भी सुविधा मिलती है जो कि “Digital KYC” के नाम से जाना जाता है। Reserve Bank of India (RBI) की वेबसाईट के अनुसार लाइव फोटो कैप्चर किया जाता है। इसमें आधिकारिक डॉक्यूमेंट या आधार कार्ड का प्रूफ भी सबमिट करना होता है। ग्राहकों को सुझाव दिया गया है कि उन्हें identity proof, address proof, recent photo, PAN/Form 60, income proof, mobile number आदि की सही जानकारी पेश करनी होती है। 26 मार्च इसकी लास्ट डेट तय की गई है।





