पटना से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस अब हकीकत बनने के और करीब पहुंच गई है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इस प्रस्तावित रूट को नॉर्थ ईस्ट रेलवे के पास भेज दिया है। अब वहां से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलते ही यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग और रूट?
प्रस्ताव के अनुसार, यह वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे गोरखपुर से चलेगी और सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी। इस बीच यह ट्रेन नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
वापसी में यह ट्रेन पटना से दोपहर 2 बजे चलेगी और गोरखपुर शाम 8 बजे पहुंचेगी। खास बात ये है कि मुजफ्फरपुर में 10 मिनट का स्टॉप होगा, जिससे उत्तर बिहार के लोगों को सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी मिलेगी।

5 घंटे में तय करेगी करीब 400 KM का सफर
इस रूट की कुल दूरी करीब 400 किलोमीटर है, जिसे यह वंदे भारत ट्रेन पांच घंटे से भी कम समय में तय करेगी। इससे यात्रियों को तेज़, आरामदायक और आधुनिक रेल सेवा का अनुभव मिलेगा।
हर हफ्ते 6 दिन चलेगी यह सेवा
यह ट्रेन हर हफ्ते 6 दिन चलेगी। जब तक पटना में ट्रेन की मेंटेनेंस के लिए कोई अलग सुविधा नहीं बन जाती, तब तक गोरखपुर जंक्शन पर ही इसकी देखरेख और सफाई का काम किया जाएगा।
बजट 2025-26 में बिहार को मिली बड़ी सौगात
यह घोषणा 2025–26 के केंद्रीय बजट में बिहार को दी गई वंदे भारत ट्रेनों के आवंटन के बाद सामने आई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा था कि बिहार में रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जाएगा, और वंदे भारत ट्रेन इसका हिस्सा है।
रेलवे की तैयारी और अगला कदम
रेलवे के CPRO सरस्वती चंद्रा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन को लेकर योजना स्तर पर काम शुरू हो चुका है और जल्द ही सभी जरूरी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।




