भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च

भारत में Poco अपना नया स्मार्टफोन F6 smartphone को आज शाम लौंचकतें वाला है जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग शाम 4:30 pm से कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब पेज और दूसरे सोशल मीडिया हैंडल पर देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन को अभी केवल Vanilla variant में लॉन्च किया जायेगा। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से इसे खरीद सकते हैं।

क्या हैं इस Poco F6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?

इस स्मार्ट फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 chipset से लैस है। इसमें 120Hz refresh rate और 2,400 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.5K 120Hz AMOLED display दिया गया है। वहीं इस स्मार्ट फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage दिया गया है। यह HDR 10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करता है।

साथ ही इसमें 50MP primary sensor दिया गया है। वहीं 8MP ultra-wide angle lens और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी और 90W टर्बो चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at [email protected] with Subject line "Reach Satyam kumari."