कम कीमत में खरीद सकते हैं नया स्मार्ट फोन
अगर आप कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो काफी कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। POCO C51 पर अमेजॉन की तरफ से डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। इस स्मार्ट फोन को 5 में से 4.1 स्टार दिया गया है। Amazon के द्वारा समय समय पर इस तरह के डिस्काउंट ऑफर दिए जाते हैं जिनका लाभ उठाकर काफी कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
क्या है इस स्मार्ट फोन की खासियत?
POCO C51 Smart फोन की खासियत की बात करें तो इसमें पावरफुल MediaTek G36 ऑक्टा-कोर CPU प्रोसेसर दिया गया है। 3GB वर्चुअल सहित 7GB RAM दिया गया है। 6.52″ बड़ा HD+ स्क्रैच रेज़िस्टेंट डिस्प्ले दिया गया है। रियर फिंगरप्रिंट की सुविधा दी गई है। 5000mAh बैटरी भी दी गई है। HDR मोड, फोटो मोड, वीडियो मोड, पोर्ट्रेट मोड, शॉर्ट वीडियो, टाइमलैप्स, टिल्ट शिफ्ट मोड दिया गया है।
इसकी कीमत की बात करें तो M.R.P.: ₹9,999 है। इसपर 42% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत ₹5,799 हो जाती है। ₹281 की ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं।