पोको ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। POCO C71 स्मार्टफोन कई नए शानदार फीचर्स से लैस है। यह एक किफायती स्मार्टफोन है जो ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। इसमें कई तरह के शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसकी पहली सेल जल्द ही शुरू होने वाली है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं POCO C71 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Unisoc T7250 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 12GB तक का रैम दिया गया है। इसमें 5,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 32MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
POCO C71 आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर काम करता है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की हाई ब्राइटनेस के साथ 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
बता दें कि इस स्मार्टफोन को अलग अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की 6,499 रुपये, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसपर सेल 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू कर दिया जाएगा।
https://x.com/IndiaPOCO/status/1908050995591930101?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1908050995591930101%7Ctwgr%5E14f7d5f3027b78cfcd263ee81fa92179033e1c9a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-42171866431118132788.ampproject.net%2F2502242315000%2Fframe.html