स्मार्टफोन के लॉन्च के पहले ही सारी डिटेल लीक हुई
Poxo आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन X5 Pro 5G phone लॉन्च करने वाला है। हालांकि, लॉन्च के पहले इससे संबंधित कई तरह की जानकारी लीक हो गई है। आज शाम 5:30pm में एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जायेगा। ग्राहकों को यह ध्यान रखना होगा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सारी जानकारी दी जा रही है, स्मार्टफोन की आधिकारिक डिटेल लॉन्च के समय ही सामने आएगी।
क्या हो सकते हैं Poco X5 Pro के फीचर्स?
इसमें 6.67-inch FHD+ OLED display हो सकता है। 1080×2400 pixels resolution और HDR10+ support के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। इसमें 12GB RAM और 512GB internal storage capacity हो सकती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G processor से लैस हो सकता है। कैमरे की बात करें तो 8MP ultra-wide sensor और एक 2MP macro sensor, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो 67watt fast charging support के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB ROM, 8GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 256GB ROM तीन वेरिएंट में मौजूद है। इसकी कीमत 20,999 रुपए के आस पास हो सकती है।