यह स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें खासियत
अगर आप स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि अभी फिलहाल ही Poco ने अपना नया POCO X5 सीरीज लॉन्च कर चुकी है। आप चाहे तो इसे खरीद सकते हैं। इसकी खासियत की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस Xfinity एमोलेड डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है।
वहीं कैमरा की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। ग्राहकों को 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी पैक दी गई है। यह स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या होगी कीमत?
क्वालिटी के हिसाब से इसकी कीमत ठीक ठाक है। इसे दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा डिस्काउंट ऑफर भी उपलब्ध है।