Poco X5 series : भारत में जल्द ही Smartphone brand Poco अपना X5 series फोन लॉन्च कर सकता है। ट्विटर के माध्यम से Himanshu Tandon ने इस बात का इशारा किया है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि किस महीने में यह लांच हो सकता है लेकिन उम्मीद है ग्राहकों को अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
Poco X5 series launch
इससे पहले लॉन्च हुई मॉडल्स की बता करें तो Poco X3 सीरीज में POCO X3 and POCO X3 Pro वैरियंट को कंपनी ने लॉन्च किया था। Poco X4 में केवल एक भी फोन को लॉन्च किया गया था। अब ग्राहकों को POCO X5 Series का इंतजार है, जिसमें Poco X5 और Poco X5 Pro यानी कि दो फोन लॉन्च हो सकते हैं।
POCO X5 Series?
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) December 19, 2022
क्या हो सकते हैं Poco X5 series के फीचर्स?
यह फोन ग्राहकों को खूब लुभाने वाला साबित हो सकता है। इस फोन में 67 watt charging adapter के साथ 4,900mAh का बैटरी हाउस होगा। यह फोन Android 13 operating system के MIUI 14 पर रन करेगा।
Poco X5 series के तहत आने वाले दोनों फोन में 5G कनेक्टिविटी हो सकती है। Poco X5 में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 octa-core processor और वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 778+ chipset हो सकता है।
Flipkart Sale में आया 5G फ़ोन मात्र 9899 रुपये में. नहीं करना होगा कुछ भी Exchange. सीधा MRP डिस्काउंट