Poco X6 Pro: भारत के अंदर 11 जनवरी 2024 को पोको कंपनी की X6 सीरीज लॉन्च की जाएगी। शाओमी कंपनी के इस सब ब्रांड ‘Poco’ का X6 प्रो पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो हाइपर ओएस (HyperOS) के साथ भारतीय फोन मार्केट में लॉन्च होगा।
Poco X6 Pro: एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा
इस स्मार्टफोन का ये हाइपर ओएस एंड्रॉयड 14 (Android 14 OS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा और ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन रेडमी कंपनी के ही K70e फोन का री-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
मीडियाटेक 8300 अल्ट्रा दिया जाएगा
इस फोन में मीडियाटेक 8300 अल्ट्रा चिपसेट दिया जाएगा और इस चिपसेट का जो अंतुतु बेंचमार्क स्कोर है वह लगभग 1.4 मिलियन यानी की 14 लाख है और 5,500 mAh की बैटरी दी जाएगी जो 90 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।