TPV Technology ने ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर किया लांच

TPV Technology ने भारत में अपना Philips TAS2505B Portable Bluetooth wireless speaker के लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह स्पीकर IPX7-rated है और multi-colour LEDs के साथ आता है। आप अगर स्पीकर लेने की सोच रहे हैं तो यह बढ़िया मौका है। इसे आसनी से खरीद सकते हैं।

भारत में कितनी कीमत होगी Philips TAS2505B की?

बताते चलें कि भारत में Philips TAS2505B की कीमत करीब 5 हजार रुपए तक है। भारत में अभी फिलहाल यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही उपलब्ध है। सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर Rs 4,999 में इसे खरीदा जा सकता है।

क्या है इस स्पीकर के फीचर्स?

यह स्पीकर IPX7- rated है और 20 m का वायरलेस रेंज देता है। कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर डिवाइस को 10 घंटे चलाया जा सकता है। इसे फूल चार्ज करने में 2.5 घंटे लगते हैं। कॉलिंग के लिए built-in mic भी उपलब्ध है। फोन आने पर म्यूजिक अपने आप बंद हो जायेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment