फिक्स डिपॉजिट में मिलेगा यह फायदा
मार्केट के उतार चढ़ाव के बीच कई लोग अपना पैसा फिक्स डिपॉजिट में रखना पसंद करते हैं। स्टॉक मार्केट के साथ साथ वह पैसे को फिक्स डिपॉजिट में भी रखना चाहते हैं। फिक्स डिपॉजिट पर मार्केट के उतार चढ़ाव का असर नहीं होता और निश्चित समय के लिए जमा पर फिक्स ब्याज दर का लाभ मिलता है। यानी कि यह एक सुरक्षित जरिया भी है।
कई बैंकों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर स्पेशल टेन्योर की भी व्यवस्था की जाती है जिसमें उन्हें अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में भी निश्चित ब्याज दरों का लाभ दिया गया है। पोस्ट ऑफिस या बैंक आप कहीं भी अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस और बैंक के ब्याज दरों में क्या है फर्ज?
दरअसल, पोस्ट ऑफिस की जितनी भी स्कीम हैं वह सरकारी स्कीम के तहत की जाती हैं। यह सारी स्कीम ब्याज दरों के बदलाव से बहुत कम प्रभावित होती हैं। वहीं बैंकों के द्वारा जो फिक्स डिपॉजिट की सुविधा दी जाती है वह Reserve Bank of India (RBI) के रेपो रेट के बदलाव पर निर्भर करती हैं। अलग अलग बैंक अपने अपने हिसाब से ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर अलग-अलग ब्याज देते हैं।
पोस्ट ऑफिस में सुरक्षा के साथ मिलता है टैक्स बेनिफिट्स भी
बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस FD में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंकों में 5 लाख तक की रकम के इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है वहीं पोस्ट ऑफिस में ऐसी कोई लिमिट नहीं है। किसी तरह की परेशानी में आपका पूरा पैसा लौटाया जायेगा।
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में सुविधाजनक टेन्योर, टैक्स बेनिफिट्स और उच्चतम ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।