संयुक्त अरब अमीरात में जाने वाले यात्रियों के पास सभी तरह के दस्तावेज का होना जरूरी है। अगर किसी यात्री के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होता है तो उसका वीजा आवेदन कैंसिल कर दिया जाता है और यात्रा से रोक दिया जाता है। ट्रैवल एजेंट के द्वारा इस पर खास जोर दिया जा रहा है और यात्रियों को संबंध में गंभीर होने के लिए अपील की गई है।
यात्रा नियमों में किया गया है बदलाव
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विजिट वीजा यात्रा नियमों में बदलाव किया गया है। यात्रियों के पास स्टे प्रूफ, एयरपोर्ट पर AED 3,000 कैश सहित रिटर्न टिकट तो होना ही चाहिए। नियम में बदलाव के अनुसार अब प्रवासियों को यह सारे दस्तावेज वीजा आवेदन के पहले ही सबमिट करने होंगे। इस बात का ख्याल रखना होगा कि अगर आवेदक के द्वारा पर्याप्त दस्तावेज जमा नहीं किए जाएंगे तब वीजा आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
यह सारे दस्तावेज न होने पर वीजा किया जा रहा है कैंसिल
- स्टे प्रूफ, होटल या फिर रिलेटिव जा रेजिडेंस एड्रेस
- Valid रिटर्न टिकट
- पर्याप्त कैश का प्रूफ ( एक महीने के लिए AED 3,000, दो महीने के लिए AED 5,000)
- वैध पासपोर्ट