Galaxy F54: सैमसंग कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F54 इस महीने के एंड तक लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन इस फ़ोन से रिलेटेड रूमर्स अप्रैल के महीने से ही आने शुरू हो गए थे और जैसे जैसे इस फ़ोन का लॉन्च करीब आ रहा है। वैसे वैसे इसके बारे में जानकारियां भी बाहर निकलकर आ रही है और अब ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसे इस फ़ोन की कीमत के बारे में पता लगा है।

Galaxy F54 Expected Price in India

ट्विटर पर यूज़र ने इसके बारे में जो ट्वीट करते हुए इसकी अनुमानित कीमत है 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए कीमत शेयर की है और वह कीमत भारत में ₹35,999 हो सकती है, लेकिन सैमसंग कंपनी की तरफ से आपको इस फ़ोन में 128 GB वाला बेस वेरिएंट भी ऑफर किया जाएगा, लेकिन जो ट्विटर पर यह प्राइस बताया गया है। इस प्राइस पॉइंट के हिसाब से स्पेसिफिकेशन वर्थ इट नहीं है।

10 हज़ार रुपये सस्ता हुआ OnePlus का प्रीमियम फ़ोन. 50 MP Sony लेंस से खींचता हैं फोटो और 32 मिनट में फुल चार्ज

Chipset & Display

कंपनी की तरफ से आपको इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की Full HD+ AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और इस फोन में Exynos 1380 चिपसेट कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाएगा और 8 GB की रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम भी ऑफर किया जाएगा रियर साइड में।

Triple Camera Setup

इस फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा OIS के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा और 6,000 mAh के बैट्री दी जाएगी जो 25W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इस फ़ोन में आपको Android 13 मिलेगा और सैमसंग का One UI 5.1 मिलेगा।

Irfan is a renowned news expert dedicated to providing accurate and reliable information to readers who are passionate about cars, cricket, gadgets, and the Bollywood industry. With a commitment to Google's Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness (E-A-T) standards, Irfan ensures that his stories meet the highest industry practices for accuracy and credibility.

Leave a comment