रमजान के दौरान इन ग्राहकों को private delivery services दी जाएँगी
Ajman Markets Cooperative Society ने अपने यहां शॉपिंग करने के लिए वालों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। रमजान के दौरान इन ग्राहकों को private delivery services दी जाएँगी। Ajman Public Transport Authority (APTA) ने इस योजना को लागु किया है जिसके तहत सामान ग्राहकों के दरवाजे पर पहुँचाया जाएगा।
उत्तम सुविधा प्रदान करने की कोशिश
बता दें कि इस योजना के जरिए रमजान के महीने में कोरोना न बढ़े, यह बात सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारीयों के ‘Route’ vehicles के जरिए सामानों को पहुँचाया जाएगा। इस दौरान कोरोना से बचने के सभी नियमों का पालन करना होगा। Engineer Omar bin Omair Al Muhairi, Director General of APTA के मुताबिक अधिकारी ग्राहकों को उत्तम सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।