मदीना के Prophet’s Mosque के Al-Rawdah Al-Sharif में तीर्थ यात्रियों को केवल 10 मिनट का समय दिया जाएगा। बताते चलें कि इस मामले में Grand Mosque और the Prophet’s Mosque के General Authority के द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है।
यह जानना जरूरी है कि Al-Rawdah Al-Sharif में प्रवेश के लिए परमिट वर्ष में केवल एक बार जारी किया जाता है। एंट्री के लिए परमिट का होना जरूरी है। Nusuk application के जरिए आवेदन कर परमिट प्राप्त कर सकते हैं।
परमिट कैंसिल करने की सलाह दी गई
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई तीर्थयात्री तय समय में Al-Rawdah Sharif में किसी कारणवश प्रवेश नहीं कर कर सकता तो उसे अपना परमिट कैंसिल कर देना चाहिए ताकि उस समय में कोई और प्रवेश कर सके। हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा तीर्थ यात्रियों की हर तरह की सुविधा का ख्याल रखा जाता है।