KSA करेगा हर भारतीय की मदद.
सऊदी अरब की मंत्रालय ने भारतीय लोगों के लिए कठिन वक्त में हर संभव भरोसा देने के लिए एक सर्कुलर जारी कर सब को आश्वस्त किया है.
सऊदी अरब के मंत्रालय ने कहा है कि भारत इस वक्त कठिन दौर से गुजर रहा है और भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति उनके भाई और बहन के जैसे हैं और उनकी जीवन रक्षा के लिए सऊदी अरब से जो भी मदद होगा वह सऊदी अरब हर हाल में करेगा.
भारत और सऊदी की दोस्ती को लेकर इसे एक बड़ा सऊदी अरब के तरफ से अंतरराष्ट्रीय कदम बताया जा रहा है क्योंकि इस फैसले के बाद सऊदी अरब ने यह कहा है कि भारत में ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य जीवन रक्षक सामग्रियों की खेप भी पहुंचाएगा.
सऊदी अरब इस वक्त लगातार भारत को जीवन रक्षक सामग्री भेजने में मदद कर रहा है.
भारतीय प्रवासी कामगारों का कुछ और ही कहना है.
कई भारतीय प्रवासी कामगार इस नए सर्कुलर के ऊपर अपनी यह बात दर्ज कर रहे हैं कि अगर सऊदी अरब सच में भारतीय लोगों को अपना भाई बहन मानता है तो उसे कम से कम एक प्रोटोकॉल के तहत आने के लिए इजाजत दे देना चाहिए क्योंकि नहीं आने के वजह से स्थितियां खराब हो रही हैं और जमा पूंजी भी खत्म हो रही है.