बिहार लोक सेवा आयोग के प्रथम चरण में कुल 1,20,336 विद्यालयों का चयन हुआ है. इसमें से महिला विद्यालय अध्यापकों की संख्या 57,854 है. महिला विद्यालय अध्यापकों की यह संख्या कुल हुई नियुक्तियों का 48 फीसदी है. शिक्षा विभाग के लिए यह एक सकारात्मक उपलब्धि है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक्स पर ट्वीट किया है कि शिक्षकों के ऑरिएंटेशन ट्रेनिंग एक नवंबर को समाप्त हो जायेगी.
इसके बाद दो नवंबर को सभी 1.20 लाख शिक्षकों को पूरे राज्य में नियुक्ति पत्र बांट दिये जायेंगे. यह एक रिकाॅर्ड होगा. शिक्षा विभाग के आफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी दी गयी है कि केरल, कर्नाटक, गुजरात ,महाराष्ट्र , असम, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड ,हरियाणा, झारखंड, उत्तरप्रदेश ,राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी बंगाल के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन राज्यों के सभी नव अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.
किस जिले से कितनी बसें आएंगी
वैशाली 50, सीतामढ़ी 20, मुजफ्फरपुर 38, शिवहर 5, भागलपुर 15, बांका 10, जमुई 8, लखीसराय 8, मुंगेर 8, बेगूसराय 17, खगड़िया 8, पटना 75, नालंदा 40, गया 25, जहानाबाद 13, नवादा 13, शेखपुरा 5, सारण 25, सीवान 13, गोपालगंज 13, पश्चिम चंपारण 25, पूर्वी चंपारण 38, पूर्णिया 10, कटिहार 10, अररिया 10, किशनगंज 10, दरभंगा 25, मधुबनी 25, समस्तीपुर 25, सुपौल 10, सहरसा 10, मधेपुरा 10, भोजपुर 25, बक्सर 13, कैमूर 13, रोहतास 17, अरवल 5 और औरंगाबाद 13
सवालों के लिए जारी किया नंबर
शिक्षा विभाग ने तमाम अफवाहों का सामना कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नंबर 14417 जारी किया गया है.