बिहार लोक सेवा आयोग के प्रथम चरण में कुल 1,20,336 विद्यालयों का चयन हुआ है. इसमें से महिला विद्यालय अध्यापकों की संख्या 57,854 है. महिला विद्यालय अध्यापकों की यह संख्या कुल हुई नियुक्तियों का 48 फीसदी है. शिक्षा विभाग के लिए यह एक सकारात्मक उपलब्धि है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक्स पर ट्वीट किया है कि शिक्षकों के ऑरिएंटेशन ट्रेनिंग एक नवंबर को समाप्त हो जायेगी.

बिहार में 2 नवंबर को कुछ बड़ा होने वाला है..पढ़िए पूरी ख़बर

इसके बाद दो नवंबर को सभी 1.20 लाख शिक्षकों को पूरे राज्य में नियुक्ति पत्र बांट दिये जायेंगे. यह एक रिकाॅर्ड होगा. शिक्षा विभाग के आफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी दी गयी है कि केरल, कर्नाटक, गुजरात ,महाराष्ट्र , असम, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड ,हरियाणा, झारखंड, उत्तरप्रदेश ,राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी बंगाल के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन राज्यों के सभी नव अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

नीतीश ने जनता से पूछा, गांधी की हत्या किसने की? आवाज आई आरएसएस; कहा- इनसे बचकर रहिएगा - Bihar CM Nitish Kumar asked the public who killed Gandhi? Voice came RSS, Said-

Journalist from Bihar. I cover Stories Around Bihar and Helpful Contents Related to Daily life of Public. I have completed my Mass Communication Degree From Makhan lal Chaturvedi College Bhopal and Has 3 years of Field Experience.

Leave a comment