कंपनियों के खिलाफ एक चेतावनी
सऊदी General Directorate of Narcotics Control ने उन कंपनियों के खिलाफ एक चेतावनी दी है जो अवैध तरीके से प्रवासी कामगारों की भर्ती करते हैं। इसके अलावा कई मामले में नियोक्ता अपने कामगार को अपने अलावा दूसरे के लिए कम की अनुमति देता है, जो कि लेबर लॉ के मुताबिक गलत है।
100,000 riyals का जुर्माना और 5 साल का बैन का प्रावधान
बताते चलें कि अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर 100,000 riyals का जुर्माना और 5 साल का बैन लगा दिया जाएगा।
मंत्रालय ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। इस गलती के लिए जिम्मेदार मैनेजर को एक साल जेल और प्रवासी होने पर जेल के बाद देश निकाला की सजा दी जाएगी।