सिंगल चार्ज में 135KM की रेंज और टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुई PURE EV ecoDryft
PURE EV ecoDryft: इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में आजकल बहुत सारी कंपनियां नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को बढ़िया रेंज और स्पीड दे रही हैं इसी के चलते Pure EV ने भारत में अपनी इलेक्ट्रॉनिक बाइक लॉन्च कर दी है जिसे PURE EV ecoDryft नाम दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक मैं आकर्षक स्पोर्टी लुक दिया है जिससे इस बाइक की डिमांड मार्केट में बढ़ेगी। इस बाइक के फीचर्स को लेकर मिली जानकारी के अनुसार यह बाइक इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट मैं बड़ी-बड़ी इलेक्ट्रॉनिक बाइक को पीछे छोड़ देगी। नई टेक्नोलॉजी के साथ उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक सिंगल चार्ज में 134 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से चलने की क्षमता रखती है। ऐसे में यदि आप अभी हाल फिलहाल में नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक बाइक के बारे मैं आपको जानना चाहिए।
135 KM की रेंज के साथ पॉवरफुल बैटरी
PURE EV ecoDryft इलेक्ट्रॉनिक बाइक में 3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में इस बाइक को 135 किलोमीटर की दूरी तय कराने में सक्षम है। साथ ही मे यह बाइक AIS 156 के द्वारा सर्टिफाइड की गई है। ऐसे मैं इस कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी के चलते इस बाइक को काफी अलग बनाया है। स्पोर्टी लुक में होने के साथ-साथ यह बाइक 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की क्षमता रखती है ।
PURE EV ecoDryft Look And Design
PURE EV ecoDryft मे स्पेशल यूनिक मटेरियल से बॉडी का डिजाइन किया गया है जिससे यह बाइक बाहरी तौर पर काफी आकर्षक लगती हैं। पांच ऑलवेज स्पोक वाले पहियों के साथ इसमें एंगुलर हैंड लैंप भी शामिल है । कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को चार कलर वैरीअंट ब्लैक,ग्रे, ब्लू और रेड के साथ लॉन्च किया है। ऐसे में आकर्षक डिजाइन और बेहतर रेंज वाली इस बाइक को मार्केट में जोरों शोरों पसंद किया जा सकता है।
सीईओ का विश्वास मार्केट में दिखाएगी दम
Pure EV के सीईओ और को फाउंडर ने अपने इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करते हुए मार्केट में बेहतर परिणाम की उम्मीद की है जहां उन्होंने कहा कि इस बाइक के लॉन्च होने के बाद वह स्कूटर और बाइक के सेगमेंट में पहली EV2W कंपनी बन जाएंगे।
PURE EV ecoDryft Price
हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक की कीमत घोषित नहीं की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक की कीमतें जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित की जा सकती है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट वाली इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक को मध्यम रेंज के अंदर मार्केट में पेश किया जा सकता है।