Qatar Airways के द्वारा फ्लाइट संचालन को लेकर नई अपडेट जारी कर दी है। दरअसल यह अपडेट London Heathrow Airport पर हुए पावर आउटेज को लेकर दी गई है। एयरलाइन ने कहा है इसके कारण कई विमान प्रभावित हुए हैं।
कौन से विमान हुए हैं प्रभावित?
DOH-LHR Flights: QR011, QR107, QR003, and QR007.
LHR-DOH Flights: QR006, QR010, QR004, QR008, और QR006.
कस्टमर केयर देंगे सुविधा
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है इसके कारण जो भी यात्री प्रभावित हुए हैं उन्हें कस्टमर केयर के साथ एयरपोर्ट टीम की पूरी सुविधा मिलेगी। London Heathrow Airport के साथ मिलकर एयरपोर्ट अधिकारियों के द्वारा जांच की जा रही है। कहा गया है कि एयरपोर्ट करीब 24 घंटे से बंद है। दरअसल एक आग लगने के कारण इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।