अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है
बढ़ते कोरोना के मद्देनज़र क़तर में फिर से कड़े नियम को किया जाएगा। बुधवार को इस बात की जानकारी दी गई। Restaurants, cafes, hairdressers, beauty salons, museums, libraries और cinemas को शुक्रवार से बंद कर दिया जाएगा। Abdullatif Al Khal, Chair of the National Health Strategic Group on Covid-19 ने अपने बयान में बताया कि अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। अभी तक दूसरी लहर पीक तक नहीं पहुंची है।
Restaurants की home deliveries की सुविधा उपलब्ध
बताया गया है कि Restaurants की home deliveries की सुविधा उपलब्ध है। डेली प्रार्थना के लिए मस्जिद खुले रहेंगे, लेकिन रमजान के पवित्र महीने के लिए प्रार्थना घर में ही की जाएगी। सरकारी और निजी संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे। दूसरे लोगों के घर जाने पर भी पाबंदी होगी।