QATAR ने हटाई पाबंदी
QATAR ने भारत के frozen seafood पर तत्कालीन पाबंदी लगा दी थी जिसे अब हटा लिया गया है। पहले कतर ने भारत से इंपोर्ट होने वाले frozen seafood पर तत्कालीन पाबंदी लगा दी थी। पिछले साल नवंबर में ही पाबंदी लगाई गई थी।
कुछ प्रोडक्ट में Vibrio cholera की मौजूदगी पाई गई थी
दरअसल, भारत से भेजे गए कुछ प्रोडक्ट में Vibrio cholera की मौजूदगी पाई गई थी। जिसके बाद कतर के अधिकारियों ने कहा था कि testing laboratories की कमी के कारण frozen seafood पर तत्कालीन पाबंदी लगाई जा रही है। इसी दौरान भारतीय वाणिज्य डिपार्टमेंट और भारतीय दूतावास मिलकर इस स्थिति पर नजर बनाए थे और परेशानी को कम करने की कोशिश की जा रही थी।
हालांकि, कतर ने frozen seafood पर तत्कालीन पाबंदी को हटा लिया है लेकिन chilled seafood पर पाबंदी अभी भी लागू है। Frozen seafood को 20 डिग्री पर रखना होता है जबकि chilled seafood को 3-4°c पर रखना होता है।