आंतरिक मंत्रालय ने दी जानकारी

QATAR आंतरिक मंत्रालय में वाहन चालकों के लिए नियमों की लिस्ट जारी कर दी है जिसका पालन काफी जरूरी है। मिली जानकारी के अनुसार, General Traffic Department ने घोषणा की है कि 16 नवंबर 2022 से Traffic Law No. 19 of 2007 का पालन का ध्यान रखना होगा।

नियमों का पालन जरूर करें 

बताते चलें कि Traffic Law No. 19 of 2007 का अगर कोई पालन नहीं करता है तो यह नियमों का उल्लंघन माना जायेगा। यह नियम डिलीवरी करने वाली वाहन चालकों और डिलीवरी करने वाले वाहनों के लिए है।

वाहन चालकों को right lane में ही रहना चाहिए

कहा गया है कि डिलीवरी वाहन चालकों को right lane में ही रहना चाहिए। ड्राइवर का हेलमेट पहनना जरूरी है। ऑर्डर बॉक्स बाइक में अच्छे से फिट होना चाहिए और बाकी यातायात नियमों का भी पालन जरूरी है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.