पूरी खबर एक नज़र,
- यात्रियों को pre-entry online registration से छूट
- मंत्रालय ने जारी किया अपडेट
यात्रियों को pre-entry online registration से छूट
कतर में यात्रियों को pre-entry online registration से छूट दी जा रही है लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी निर्देशों का पालन करना होगा। Ministry of Public Health (MOPH) ने अपने बयान में बताया है कि Gulf Cooperation Council (GCC), the European Union (EU), और the United Kingdom (UK) के यात्रियों से अपील की गई है कि यहां प्रयोग की जा रही COVID-19 mobile apps का इस्तेमाल करें।
यह हैं नियम
इसके अलावा यात्री अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड के साथ कतर में आ रहे हैं तो Ehteraz mobile app का इस्तेमाल करें। जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा साथ ही 5 दिन quarantine में रहना होगा।
वहीं ऐसे यात्री जो पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं या कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं उन्हें प्रवेश पर pre-travel RT-PCR test प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है। लेकिन प्रवेश के 24 घंटे के अंदर कतर के प्राइवेट क्लिनिक में rapid antigen test कराना होगा।