खाड़ी देशों में काम करने के इच्छुक कामगारों को वहां जाने से पहले वहां की संस्कृति, रहन सहन आदि की भी जानकारी जुटा लेनी चाहिए ताकि वहां हंसी का पात्र न बनना पड़े़े़े़े और न ही किसी कानूनी पचड़े में पड़ना पड़े।
Qatar की कुछ रोचक बातें
QATAR जाने से पहले वहां की कुछ जरूरी और रोचक बातों को जान लेना चाहिए। Qatar देश को 17 July 1825 में शेख जासीम बिन मोहम्मद अल थानी ने बसाया था। इसके पड़ोसी मुल्क UAE, सऊदी, बहरीन आदि हैं। यहां के स्थानीय लोग केवल 9.35% ही हैं, बाकी जनसंख्या प्रवासियों से भरी हुई है।
कतर में गर्मी बहुत अधिक पड़ती है और बारिश बहुत ही कम होती है।
इसके साथ और जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है।
QATAR : यात्रा से पहले जान लें यह बातें, इससे अधिक नहीं ले जा सकते करेंसी
https://gulfhindi.com/interesting-facts-you-should-know-before-visiting-qatar/