आवागमन प्रक्रिया को बनाया जा रहा है आसान
आवागमन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कतर की तरफ से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। Qatar में Hayya Portal लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से सभी नागरिकता के लोग आसानी से 30 दिवसीय टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि देश के आधिकारिक tourism platform Visit Qatar के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 30 दिवसीय टूरिस्ट वीजा के लिए सभी नागरिकता के लोग आवेदन कर सकते हैं।
बेहद ही आसान है प्रक्रिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अब अनुसार अगर आप कतर में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के लिए योग्य नहीं है तो आप टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। Hayya Portal पर इसके आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान है।
सभी प्रोफेशन के Gulf Cooperation Council (GCC) residents पोर्टल की मदद से टूरिस्ट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Hayya entry permit fee की बात करें तो वीजा का शुल्क QAR100 है। वीजा अप्रूव होने के बाद यह शुल्क चुकाना होता है।