कानून का उल्लंघन जारी
कतर में कामगारों की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानून का उल्लंघन तेजी से किया जा रहा है। कानून के मुताबिक अभी फिलहाल गर्मी के मौसम में कामगारों को कड़ी धूप में डायरेक्ट काम करने पर पाबंदी होती है। यह पाबंदी कामगारों की सुरक्षा के लिए लगाया जाता है ताकि उन्हें कड़ी धूप से बचाया जा सके। इस नियम का उल्लंघन करने वाले नियोक्ताओं पर भी सजा का प्रावधान है।
वर्क बैन के दौरान न करें काम
बताते चलें कि श्रम कानून के आदेश के मुताबिक कतर में एक जून से 15 सितंबर तक 10am से 3.30pm तक वर्क बैन लागू होता है। यानी कि इस दौरान कामगारों से काम नहीं लिया जाता है।
चेतावनी दी जाती है कि काम वालों को इस नियम को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि कड़ी धूप में काम करने से सैकड़ों कामगारों की मृत्यु हो जाती है। लेकिन फिर भी इस नियम के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। अधिकारियों ने जांच भी तेज कर दी है और उल्लंघन करने वालों की पहचान की जा रही है।