बिना लाइसेंस के काम हो रहा था
कतर में Ministry of Commerce and Industry (MOCI) ने जांच अभियान के दौरान पाया है कि एक रिटेल आउटलेट बिना लाइसेंस के काम हो रहा था। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा मिलकर की गई इस जांच में यह खुलासा सामने आया है।
अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का नकली माल बेचा जा रहा था
बताते चलें कि अधिकारियों ने अपनी जांच में पाया है कि आउटलेट के पास लाइसेंस नहीं था। इसे Msheireb इलाके में एक घर में चलाया जा रहा था।
लाइसेंस न होने के अलावा भी और कई नियमों का उल्लंघन किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का नकली माल बेचा जा रहा था।
Ministry of Commerce and Industry carries out joint inspection campaign with @MOI_Qatar on retail outlet working in a residence in Msheireb for selling counterfeit products and goods of international brands on social media. #MOCI pic.twitter.com/kGqB9VM1dJ
— وزارة التجارة والصناعة (@MOCIQatar) August 9, 2022