शुक्रवार को कोरोना के 1,86,364 मामले दर्ज किए गए
भारत में शुक्रवार को कोरोना के 1,86,364 मामले दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं ब्लैक fungus भी भारत के लोगों पर कहर ढा रहा है। ऐसे में भारत के लोगों का सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
1,000 ventilators और 2,000 oxygen concentrators देने की बात कही
इसी बीच बहुत सारे देशों ने भारत की मदद की है। जापान भी UNOPS के जरिए 1,000 ventilators और 2,000 oxygen concentrators देने की बात कही है। शुक्रवार को जापान की तरफ से यह बात कही गई। हालांकि भारत में अभी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना मामलों में कमी दर्ज की गई है।
Embassy of Japan का बयान
भारत में Embassy of Japan ने कहा कि भारत को 1,000 ventilators और 2,000 oxygen concentrators देने की बात कही गई थी वह भारत पहुंच चुका है। उम्मीद है कि यह भारत वासियों के लिए मददगार साबित होगा।