वीडियो हुआ वायरल, रेलवे स्टाफ कर रहा था ठगी
Hazrat Nizamuddin Railway Station पर एक रेलवे कर्मचारी ने पैसे के लेनदेन के दौरान एक ग्राहक के साथ ठगी की जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। शुक्रवार को ट्विटर पर Rail Whispers नामक अकाउंट पर इसका क्लिप शेयर किया गया था।
#Nizamuddin station booking office
Date 22.11.22
Rs 500 converted into Rs 20 by the booking clerk.@GM_NRly @RailwayNorthern @drm_dli @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @IR_CRB @RailSamachar @VijaiShanker5 @PRYJ_Bureau @kkgauba @tnmishra111 @AmitJaitly5 pic.twitter.com/SH1xFOacxf— RAILWHISPERS (@Railwhispers) November 24, 2022
₹500 को बना दिया 20 रुपया
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री ने टिकट काउंटर पर बैठे स्टाफ को ₹500 दिए थे, जिसमें से 125 रुपए का उसे टिकट लेना था। लेकिन स्टाफ कह रहा है कि उसे ₹500 नहीं बल्कि केवल 20 रुपए दिए गए थे।
The employee has been taken up and disciplinary proceedings have been initiated against him.
— DRM Delhi NR (@drm_dli) November 25, 2022
लोगों ने कहा ठगी आम
अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और रेलवे अधिकारी ने कहा है कि आरोपी स्टाफ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। लोगों ने कॉमेंट में कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो धोखा करते हैं।
एक व्यक्ति ने कहा कि अगर वीडियो न बनाया गया होता तो यात्री से 500 का जाने क्या होता। ऐसे लोगों पर शर्म है जो लोगों का पैसा खाते हैं। इनपर कार्यवाही होनी चाहिए।